कोडरमा।
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर रांची पटना रोड पर होली फैमिली अस्पताल के समीप एक टाटा सफारी वाहन में लोड कर बिहार ले जाए जा रहे 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। छापेमारी के दौरान वाहन पर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी तुलसी मेहता के रुप में की गई है। जब्त किए गए अंग्रेजी शराब में 12 पेटी ओसी ब्लू व 2 पेटी रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब शामिल है।जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बतायी गई हैं। उत्पाद विभाग द्वारा इस मामले में इसके आपूर्तिकर्ता सहित अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।छापेमारी अभियान में उत्पाद अधीक्षक के अलावा अवर निरीक्षक ओमप्रकाश सहित जवान शामिल थे।
गझंडी रोड स्थित एक गोदाम से वाहन पर लोड कर बिहार के नवादा ले जाया जा रहा था
इस सबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि जब्त किया गया शराब नकली हैं। जिस पर सेल इन हरियाणा के रैपर लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ में जानकारी मिली है कि उक्त शराब को तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी रोड स्थित एक गोदाम से वाहन पर लोड कर बिहार के नवादा ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को लेकर मिली जानकारी के बाद उक्त नंबर के वाहन को पकड़ने के लिए रात्रि में कई जगहों पर चेकिंग अभियान शुरू की गई थी। इस दौरान रात्रि 11:00 बजे के करीब तिलैया की ओर से आ रहे टाटा सफारी वाहन को रोककर जांच की गई। जांच में उक्त वाहन पर अवैध शराब पाया गया।
आपूर्तिकर्ता सहित शराब के अवैध ठिकाने को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मामले की जानकारी देने के बजाय टीम को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। पूछताछ के दौरान उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देने के बजाय कुछ लोगों द्वारा उन्हें वाहन सुपुर्द करने की बात कही गई है। अधीक्षक सिन्हा ने बताया कि विभाग स्तर से इसके आपूर्तिकर्ता सहित शराब के अवैध ठिकाने को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
अवैध शराब आपूर्ति के मामले में कोडरमा काफी सुर्खियों में रहा है
उल्लेखनीय है कि अवैध शराब के आपूर्ति के मामले में कोडरमा काफी सुर्खियों में रहा है। पिछले कई सालों से बिहार सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से वाहनों के जरिए अवैध शराब की आपूर्ति की जाती रही है। इसमें जिले के कई शराब माफिया शामिल है। इनमें पूर्व की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को शराब की अवैध आपूर्ति के मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। बावजूद इसके जिले से हो रही अवैध शराब की आपूर्ति का यह गोरखधंधा अनवरत जारी है।