देवघर।
साइबर थाना की पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कई 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सरावां थाना क्षेत्र के बघमरी गांव के मोहम्मद शमशेर, मकसूद अंसारी और अजमत अंसारी सहित लीलुवाडीह गांव के जमरूद्दीन व मुशर्रफ अंसारी, पथरोल के सिमरा गांव निवास से मोहसिन अंसारी, मारगोमुंडा के चेतनारी गांव से मोहम्मद इसराफुल अंसारी, खागा के परसनी गांव के अब्दुल कलाम, पालोजोरी के ब्रमसोली गांव के मिराज अंसारी ,पालोजोरी के असना गांव के पवन दत्ता और हरलवा थाना क्षेत्र के जरमुंडी गांव का मोहम्मद इरशाद आलम का नाम शामिल है। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधी सक्रिय हैं । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 34 सिम कार्ड, चार मोटरसाइकिल, 15 एटीएम कार्ड, 16 पासबुक ,दो लैपटॉप, एक चेक बुक, दो चार पहिया वाहन सहित 1. 61 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी में प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा की अगुवाई में पुलिस टीम ने अभियान चलाया था
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now