बेतिया।
नरकटियागंज के रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक अनियंत्रित टैंकर ने तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे बृजेश पटेल 18 वर्ष, सन्नी देवल पटेल व पटेल कुमार 19 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सभी मृतक गौनाहा थाना के मुरली भरहवा गांव के रहने वाले थे। घटना सोमवार की सुबह की है। घटना के बाद टैंकर का चालक और खलासी भागने में सफल रहे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। मिली जानकारी अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से गोरखपुर का बस पकड़ने नरकटियागंज जा रहे थे। इस बीच रेलवे ओवरब्रिज के पश्चिम दिशा से नीचे उतर रहे थे, किंतु रेलवे अस्पताल के पास एक बस के कारण बाईक वहां खड़ी पार्सल भांग के पीछे खड़ी कर दी। इस क्रम में पीछे से तेज गति से आ रहे टैंकर ने बाइक को ठोकर दे दी। इससे तीनों युवक टैंकर और पार्सल भान के बीच फंस कर बुरी तरह से कुचल गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने टैंकर और पार्सल भान को जप्त कर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की हर पहलू की जांच कर रही है और दोषी चालक का शीघ्र गिरफ्तारी किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
