कोडरमा।
कोडरमा आरपीएफ ने रेलवे ई टिकट की कालाबाजारी के आरोप में शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित लोटस टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान में छापेमारी कर संचालक निशांत तरवे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से बनाए गए 6 टिकट जिसकी कीमत लगभग ₹30610 है बरामद किए गए है।इस सबंध में आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया की गैर कानूनी तरीके से कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बनाए जाने को लेकर धनबाद मंडल की सूचना पर आरपीएफ ने रविवार को अड्डी बंगला रोड स्थित लोटस टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान में छापेमारी की। आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक निशांत तरवे द्वारा अवैध तरीके से ई-टिकट बनाए जाने को लेकर धनबाद मंडल द्वारा सूचना दी गई थी।जिसपर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकानदार के ईमेल पर एक अदद सॉफ्टवेयर तत्काल अड्डा भी पाया गया है। जिसके बाबत इसकी छानबीन की जा रही है। मामले को लेकर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए संचालक के विरुद्ध पूर्व में वर्ष 2018 में भी टिकट की अवैध कारोबार किए जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।