चतरा।
पत्थलगड्डा प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल लेंबोईया पहाड़ी मंदिर में शनिवार की रात अज्ञात चाेरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सिद्धपीठ के रूप में चर्चित मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा की प्रतिमा में लगे चांदी के मुकुट समेत लाखों के आभूषण चुरा लिए। मंदिर में वेंटीलेटर के जरिए चोर घुसे थें। चोरों ने मां की प्रतिमा में लगे चांदी के मुकुट, सोने के नेत्र, सोने के मांग टीका, चांदी के चैन सहित अन्य कीमती आभूषणों की चोरी कर ली। रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी यहां पहुंचे और दरवाजा खोला तो चोरी की जानकारी मिली। पुजारी ने तुरंत आसपास के लोगों व मंदिर प्रबंधन समिति को सूचित किया। चोरी की सूचना मिलते ही पत्थलगड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। उल्लेखनीय हो की इसके पहले भी इस मंदिर में कई बार दानपेटी समेत गहनों की चोरी की घटना हो चुकी है। बार-बार इस मंदिर से चोरी की घटना से आसपास के श्रद्धालु काफी आहत हैं। लेंबोईया पहाड़ी मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है और यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है।