कुख्यात गांजा तस्कर नौशाद आलम से जुड़े है तार

Motihari News: मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला के नेपाल सीमावर्ती हरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैनिक रोड़ कड़ियां पुल के समीप घेराबंदी कर नेपाल से पिठ्ठु बैग में रख कर लाये जा रहे 99 किलो मादक पदार्थ (गांजा) के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी अनुमानित कीमत चालीस लाख रुपए आंकी गई है।
पकड़े गये तस्करो की पहचान प्रभु महतो उम्र 41 वर्ष ग्राम नरूलाहा भटवालिया थाना संग्रामपुर जो लाइनर की भूमिका में काम कर रहा था।गोपी महतो उम्र 28 वर्ष ग्राम सागर चूड़ामन थाना केसरिया,मुन्ना पासवान पिता नंद किशोर पासवान उम्र 25 वर्ष ग्राम माधोपुर थाना तुरकौलिया,नवल प्रसाद यादव उम्र 46 वर्ष ग्राम अमवा थाना तुरकौलिया,रविंद्र राय ग्राम अमवा थाना तुरकौलिया,राजा महतो उम्र 45 वर्ष ग्राम माधोपुर जंगवाडीह थाना तुरकौलिया,श्यामलाल महतो उम्र 50 वर्ष ग्राम भटवालिया थाना संग्रामपुर,विनोद महतो उम्र 22 वर्ष ग्राम माधोपुर थाना तुरकौलिया के रूप में हुई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड आदापुर थाना क्षेत्र के आदापुर गांव निवासी नौशाद आलम है।जिसके विरूद्ध कई मामले दर्ज हैं इस पर 25,000 रुपये का इनामी भी घोषित है। नौशाद गांजा की खेप को नेपाल से मंगवाता है,और गुप्त स्थान पर इकट्ठा करने के बाद कैरियर के माध्यम से कही छुपा कर रखे गाड़ियो के रखवाने के बाद फिर उसे छपरा और सीवान के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने का काम करता था।फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज खंगालने में जुटी है।