Nawada News:- जिले के वरिसलीगंज में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ा है।बताया गया कि किसी ने जेएच-02एएच-3920 नम्बर की ऑल्टो कार से शराब ले जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर उक्त कार का पीछा किया.पुलिस को पीछा करते देख शराब धंधेबाज व वाहन चालक मोसमा मोड़ के पास ऑल्टो कार खड़ी कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने लायी.थाने में पुलिस ने जब ऑल्टो वाहन की जांच की तो उससे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा मिला।
पुलिस ने बताया कि ऑल्टो कार से जो अंग्रेजी शराब बरामद किया गया,उसमें रॉयल स्टेग नामक शराब की 105 फुल बोतल,रॉयल स्टेग के ही 48 हाफ बोतल,इम्पेरियल ब्लु नामक 24 फुल बोतल एवं मैजिक मूवमेंट की 12 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया।
कुल 105.75 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी पुलिस ने की है। पुलिस के लिखित आवेदन पर दो शराब धंधेबाज के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
शराब बरामदगी व शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दी।