East Champaran:- जिला के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब और मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मेहसी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कार्रवाई करते हुए में 999 लीटर विदेशी शराब सहित एक 18 चक्का ट्रक जब्त करते हुए ट्रक के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल मेहसी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-27 होकर शराब की बड़ी खेप जाने वाली है,लिहाजा पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान एक 18 चक्का ट्रक (नंबर PB11CL7970) को रोककर जब तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक हरप्रीत सिंह (मोगा जिला, पंजाब) और खलासी गुरप्रीत सिंह (फतेहगढ़, पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया।जिसने पूछताछ में बताया कि शराब की यह खेप पंजाब से लाई जा रही थी और इसे बिहार के विभिन्न हिस्सों में खपाने की योजना थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब माफिया की भी पहचान कर ली गई है।जिसके विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।