Motihari News: एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण, रेलवे चाइल्ड लाइन रक्सौल, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल और राजकीय रेल पुलिस द्धारा गुप्त सूचना के आधार चलाये गये संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में रक्सौल रेलवे स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस से चार नेपाली नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया है।

इस दौरान एक आरोपी मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आलोक में टीम ने सत्याग्रह एक्सप्रेस की सभी बोगियों की गहन जांच की और कोच संख्या एस-07 से चार लड़कियों एवं एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ और काउंसलिंग के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी मोहम्मद सिराज मियां (काल्पनिक नाम), निवासी थाना-वीरता बड़ा, जिला पर्सा, नेपाल, ने इन नाबालिग लड़कियों को अच्छी नौकरी और पैसा कमाने का झांसा देकर नेपाल से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना बनाई थी।
पीड़ित लड़कियों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच है, और ये सभी नेपाल की रहने वाली हैं। आरोपी ने सभी के अलग-अलग टिकट बनवाकर संदेह से बचने की कोशिश की थी और लड़कियों का पूरा खर्च स्वयं उठाने की बात कही थी। सभी लड़कियां गरीबी और लालच में आकर उसके साथ जाने को तैयार हो गई थीं। बचाई गई लड़कियों और आरोपी को अग्रतर कार्रवाई के लिए जीआरपी रक्सौल को सौंपा गया।
प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सीडब्ल्यूसी मोतिहारी के निर्देश पर चारों नाबालिग लड़कियों को बालिका गृह मोतिहारी में रखा जायेगा। रेस्क्यू ऑपरेशन में मानव तस्करी रोधी इकाई 47 वाहिनी एसएसबी से इंस्पेक्टर विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी , प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की आरती कुमारी, विजय कुमार शर्मा एवं राज गुप्ता( सामाजिक कार्यकर्ता), राजकीय रेल थाना से प्रभारी पवन कुमार एवं रेलवे सुरक्षा रक्सौल से उप -निरीक्षक संतोष मिश्रा, सिपाही विनोद पासवान एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन से चांदनी कुमारी , प्रवीन कुमार शामिल थे।