East Singhbhum News:- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक पूर्णिमा साहू ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब बताया। दोनों नेताओं ने भारतीय सेना के साहस को नमन करते हुए इसे नारी सम्मान और राष्ट्रीय एकता की रक्षा का प्रतीक करार दिया।

भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके के नाै आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त अभियान में बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद, मुरीदके, सियालकोट, बाघ, भिंबर, चाक अमरू और गुलपुर में मौजूद जैश, लश्कर और हिजबुल के ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि यह केवल जवाबी हमला नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्पष्ट नीति और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सिंदूर माताओं-बहनों का श्रृंगार है, जिसे आतंकियों ने छीनने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें करारा सबक सिखाया।
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न केवल पहलगाम हमले में उजड़े सिंदूर का बदला लिया, बल्कि हमारी बहनों को न्याय भी दिलाया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।