giridih news: गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में बीते 1 मई की रात दो घरों में हुई डकैती की घटना में शामिल सात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन, चोरी की एक बिना नंबर की अपाची बाइक, और डकैती में लूटा गया ₹2,900 रुपये बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजु मंडल उर्फ हरिनंदन मंडल (दुमका), गोपाल यादव (जामताड़ा), मोतिउल रहमान (गिरिडीह), माजीद अंसारी, आसिफ अंसारी, नाजिर अंसारी और सलाउद्दीन अंसारी (सभी जामताड़ा से) के रूप में हुई है। इन सभी ने पूछताछ के दौरान डकैती में संलिप्तता स्वीकार की है। पकड़े गए अपराधी लूट की योजना बना रहे थें।
डॉ बिमल कुमार, एसपी गिरिडीह ने बताया कि गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में बीते 1 मई की रात करीब 10 अज्ञात अपराधियों ने दो घरों में धावा बोलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ितों द्वारा गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया, जो अगली लूट की योजना बना रहे थे।
इस मामले में गांडेय थाना में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता BNS 2023 की धाराएं और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल की गई हैं। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, तकनीकी शाखा और विभिन्न थाना क्षेत्रों की संयुक्त टीमों ने अहम भूमिका निभाई।’