Ranchi News:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) साल 2024 में हुई परीक्षा पेपर लीक मामले के आरोपितों की जमानत पर रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार की जमानत याचिका पर नौ मई को फैसला सुनायेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 और 22 सितंबर को झारखंड के सभी जिलों में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में कथित तौर पर धोखाधड़ी और गड़बड़ी की शिकायतें सामने आयी थी।
सीआईडी जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा से पहले ही एक गिरोह सक्रिय था, जो अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लीक होने का झांसा देकर पैसे वसूल रहा था। इस गिरोह ने कई उम्मीदवारों को दिग्भ्रमित कर उनसे बड़ी रकम वसूली थी।
अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो परीक्षा रद्द की जा सकती है, जिसके लिए नए सिरे से परीक्षा की आवश्यकता हो सकती है। यदि आरोप निराधार पाए जाते हैं, तो परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। इससे अभ्यर्थियों की अनिश्चितता समाप्त हो जाएगी और इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए तैयारी कर सकेंगे।