Ranchi News:- राज्य सरकार ने अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का तोहफा दिया है। इसका शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को कम करने की दिशा में यह बड़ा कदम है। सरकार ने उनके कंधों से यह बोझ उतारने की कोशिश की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक बेहतरीन लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की योजना बनाई जा रही है। जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग, हर उम्र के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गांव हो या शहर, अमीर हो या गरीब, व्यापारी हो या छात्र, सभी के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का पिछड़ापन हम सभी के लिए चिंता का विषय है। सरकार लगातार सकारात्मक पहल कर रही है ताकि राज्य को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का हर क्षण जनता के लिए समर्पित है। जनता के सहयोग और आशीर्वाद से ही सरकार को दिशा देने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि समस्याएं जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन उनका समाधान सरकार की प्राथमिकता है। गांव से शहर तक हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया है। अधिवक्ताओं और उनके आश्रितों के लिए शुरू की गई यह स्वास्थ्य बीमा योजना इसी दिशा में एक कदम है। सरकार वकालत के पेशे को और बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। इसके तहत बिना गारंटी 15 लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा। इससे बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील या पत्रकार बन सकेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाएं।
इस मौके पर मंत्री राधाकृष्ण किशोर, संजय प्रसाद यादव, डॉ. इरफान अंसारी, दीपिका पाण्डेय सिंह, सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी, विधायक सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, महाधिवक्ता राजीव रंजन, एनएचएम निदेशक अबु इमरान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और राज्यभर से आए अधिवक्ता मौजूद रहे।