Dumka News: जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में अपनी भतीजी की रेप करने के बाद उसकी हत्या करनेवाले चाचा ने दुमका जेल में गुरुवार को खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने के बाद शव को जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि मसलिया थाना की पुलिस ने 17 अप्रैल को शिकारपुर के खेत से एक किशोरी का शव बरामद किया था। हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाले चचेरे चाचा पवन राय ने अंजाम दिया था। गत रविवार को पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया था। आरोपित की पत्नी गर्भवती है।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया था कि शव मिलने के बाद पुलिस ने हर स्तर से अनुसंधान किया। इसमें पता चला कि हत्याकांड में न तो गांव के और ना ही किसी बाहरी का हाथ है। 16 अप्रैल की शाम सात बजे जब किशोरी शौच के लिए निकली तो पवन भी अपने घर से निकल गया। जब किशोरी के घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे, उसी समय पवन की पत्नी अपने पति की तलाश में निकली थी। खोजी कुत्ता भी पवन के घर तक गया था। इसी आधार पर पवन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। वह यह नहीं बता सका कि घटना के समय कहां था। कड़ी से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही भतीजी की हत्या की है।
एसपी ने बताया था कि शाम को वह नशे की हालत में खेत की ओर गया था। तभी उसे भतीजी जाती हुई दिख गई। नशे में ही भतीजी के साथ पहले दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी से कहा कि वह यह बात किसी को नहीं बताए, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। कहा कि वह घर जाकर माता पिता को सारी बात बता देगी। पकड़े जाने के डर से उसे मार दिया। बताया कि पत्नी के गर्भवती होने के कारण इस घटना को अंजाम दिया।