पटना।
कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन कर राजद द्वारा किसानों के समर्थन में धरना देने को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ही डरपोक और कायर बताया है। रविवार को ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की कायर और निकम्मी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर प्राथमिकी दर्ज की है। आगे कहा कि दम है तो गिरफ्तार करो नहीं करोगे तो स्वयं गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के तस्वीरों को साझा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। भाजपा अध्यक्ष व मंत्रियों के कार्यक्रम को लेकर कोई केस दर्ज नहीं होती है। मालूम हो कि शनिवार को किसानों के समर्थन में तेजस्वी यादव व राजद नेताओं ने वामदलों के साथ सड़क पर उतरे थे। प्रशासनिक अनुमति के बिना गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के बाहर धरना पर बैठे थे। इस दरमियान कोविड- 19 गाइडलाईन की धज्जियां उड़ाई गई थी। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दावा किया है कि प्रशासन ने 1 दिन पूर्व शुक्रवार को आवेदन देकर धरना की अनुमति मांगी थी