palamu news: मेदिनीनगर-औरंगाबाद नेशनल हाईवे 139 पर रविवार दोपहर सड़क किनारे खेल रहे 10 साल के बच्चे को एक ट्रेलर गाड़ी ने कुचल दिया। घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के वन विभाग चेकनाका के समीप हुई। घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

बच्चे की पहचान अमित कुमार (10 ) पिता सुशील यादव के रूप में हुई है। बच्चे का शव घटनास्थल पर पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जाता है कि अमित कुमार किराए के घर के समीप नेशनल हाईवे किनारे खेल रहा था। इसी क्रम में छतरपुर से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक ट्रेलर गाड़ी (सीजी 15 इबी 9053) ने बच्चे को चपेट में लेते हुए कुचल दिया। ट्रेलर का पिछला चक्का बच्चे के कमर से नीचे के हिस्से को बुरी तरह रौंद दिया। घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। घटना के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार बताया जाता है।परिजनों के अनुसार अमित हरिहरगंज के एक निजी स्कूलों में पढ़ता है, दो भाई में बड़ा था और हरिहरगंज के बेलौदर गांव के समीप वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। ऐसे अमित का अपना घर अकौनी में है। पढ़ाई करने के सिलसिले में गांव से 12 किलोमीटर दूर हरिहरगंज शहर के बेलौदर गांव के समीप कई साल से रह रहा था। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था और लोगों को समझने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।