पलामू।
नक्सल प्रभावित पांकी थाना क्षेत्र के सालिमदिरी जंगल में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के पास से कई अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। मुठभेड़ में नक्सलियों के पास से एके-47, 9 एमएम पिस्टल, बोल्ट राइफल, वायरलेस सेट, मैगजीन व गोली सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सदस्य कमांडर विकास के नेतृत्व में नक्सलियों का एक दल सालिमदिरी के इलाके में लेवी लेने के लिए जमा हुआ है। सूचना पर सीआरपीएफ 134 बटालियन व जिला पुलिस की टीम ने एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन में शामिल जवान जैसे ही सालिमदिरी जंगल पहुंचे वहां पहले से जमे जेजेएमपी के नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस की ओर से नक्सलियों को पकड़ने के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।