Purnia News: विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा लगातार हिन्दू संगठन एवं सनातन विरोधी ब्यान दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। सांसद एक मर्यादित एवं गरिमामय पद होता है जिसे पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता हासिल करने,खबर में बने रहने एवं संप्रदाय विशेष को खुश करने के लिए अनाप शनाप, उल्टा-पुल्टा ब्यान देकर धूमिल कर रहे हैं। उनके स्नातन विरोधी एवं हिन्दू संगठन विरोधी बयान से आम आवाम एवं हिन्दुवादी संगठन काफी आक्रोशित होते हुए उनके बेतुका बयानों का घोर निन्दा करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। वरना उनके खिलाफ विहिप बजरंगदल के साथ साथ सभी हिन्दू वादी संगठन और समस्त हिन्दू समाज मिलकर पुरजोर विरोध करेगा।

उनके खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन के साथ साथ उनका पुतला दहन किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि वे अपने सनातन विरोधी, सनातन संगठन विरोधी, सनातन धार्मिक आयोजन विरोधी एवं साधु संत विरोधी ब्यान से बाज नहीं आए तो उनको हिन्दू के धार्मिक, सामाजिक,सांस्कृतिक आयोजनों एवं कार्यक्रमों में आने से रोका जाएगा। प्रशासन से भी ऐसे भरकाऊ ब्यान देने वाले सांसद को रामनवमी शोभायात्रा जैसे बड़े आयोजन में प्रतिबंधित करने की मांग करेगी ताकि समाज में शांति और सौहार्द बनी रहे। इनके बेतुका और अनर्गल हिन्दू संगठन विरोधी बयान से पूर्णिया का माहौल खराब हो रहा है। बोट बैंक एवं तुष्टिकरण की रणनीति और सुनियोजित साजिश के तहत सांसद पप्पू यादव पूर्णिया के माहौल को खराब कर राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।
विहिप, बजरंगदल,संघ परिवार को दंगाई कहना, संविधान विरोधी, राष्ट्र विरोधी कहना,बैन करने की बात जो इनके बुते से बाहर की है कि मांग करना इनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। जिसे हिन्दू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।आनेवाले समय में हिन्दू समाज इनका सामूहिक विरोध करते हुए सबक सिखाने का कार्य करेगी। दुर्भाग्यवश ये पूर्णिया सांसद के पद को सुशोभित करने के बजाय कलंकित कर रहे हैं। जल्द ही सांसद के बेतुका बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सामुहिक वहिष्कार किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करती है। विहिप की स्थापना हिन्दू के मान बिन्दुओं मठ- मंदिर, धर्म ग्रंथ,साधु -संतों मां बहनों, गंगा और गौमाता की रक्षा और संवर्धन के साथ साथ हिन्दुओं को संगठित , संस्कारित और सबल बनाने के उद्देश्य से हुआ़ है। बजरंगदल सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय वाक्य के तहत कार्य करती है। विहिप किसी दुसरे धर्मों का विरोध नहीं करती है बल्कि अपने धर्म और संस्कृति में आई विकृतियों को दुर करने के लिए सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तू निरामया के साथ कार्य करती है।
विहिप बजरंगदल से क्षमा याचना करें अन्यथा उनके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा
विहिप कोई राजनीतिक संगठन नहीं है बल्कि यह एक विश्वव्यापी और भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने सनातन विरोधी और संगठन विरोधी बयान पर खेद व्यक्त करते हुए हिन्दू समाज और विहिप बजरंगदल से क्षमा याचना करें अन्यथा उनके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। पप्पू यादव के विवादित बयान पर आक्रोश व्यक्त करने वालों में विहिप बजरंगदल के मृत्युंजय महान, रंजन कुणाल, निलाभ रंजन झा, विनीत भदोरिया,मंतोष कुमार झा, मुकेश कुमार आदि प्रमुख हैं
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा नागपुर में हुई हिंसा के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) को “गुंडे और दंगाई” करार देते हुए इन संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद पूर्णिया में सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव के खिलाफ लोग उतर आये हैं। पप्पू यादव ने कल अपने बयान में कहा था कि “बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद संविधान और मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए। इन संगठनों के लोग जेल में होने चाहिए, नहीं तो शमशान में।
ऐसा विवादित बयान आते ही पूर्णिया के बहुत सारे लोगों ने सांसद पप्पू यादव पर बरस पड़े हैं। सोशल मीडिया पर लगातार पप्पू यादव के इस बयान की खिलाफत की जा रही है। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी और प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव ने पप्पू यादव की टिप्पणी पर कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वह हिंदू समाज को अपमानित कर रहे हैं। विहिप नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि पप्पू यादव ने अब तक अपने समुदाय के लिए क्या किया है, सिवाय अपनी पत्नी को राज्यसभा भेजने और बेटे को विधानसभा तथा लोकसभा भेजने की कोशिशों के। उनका आरोप था कि पप्पू यादव ने हिंदू समाज के वोट लेकर धोखा दिया और अब उसी समाज को दंगाई और राष्ट्रविरोधी करार दे रहे हैं।इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल सी आ गई है। जिसके बाद से ही हिन्दू समाज के बहुत सारे लोग पप्पू यादव का विरोध कर रहे है। कुछ लोगों ने सांसद को रामनवमी शोभायात्रा में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।