palamu news : पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार अपाची बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक नशे में बताए गए हैं। मृतक में एक कुंदन कुमार राम और अंदीप कुमार शामिल हैं। जख्मी युवक अमन कुमार है। तीनों दारूडीह के रहने वाले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज के थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से तीनों युवकों को एमआरएमसीएच, डालटनगंज में भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण रफ्तार और बाइक पर तीन सवार होने की वजह से नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों युवक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारुदीह के रहने वाले हैं। तीनों एक बाइक पर सवार होकर डालटनगंज की ओर से लेस्लीगंज की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जख्मी युवकों को इलाज के लिए एंबुलेंस से एमआरएमसीएच में भेजा। अगर भेजने में समय लगता तो तीसरे की भी मौके पर ही मौत हो जाती।