कोडरमा।
जिले में भ्रष्ट पदाधिकारियों द्वारा कोरोना के नाम पर लूट का खेल खेला जा रहा है। ऐसे पदाधिकारी कोरोना का बहाना बनाकर एक और विकास कार्यों के संचालन में बहाना बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर इनके द्वारा कोरोना के नाम पर गबन का खेल खेला जा रहा है। यें बातें विधानसभा के निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने रविवार को अपने दौरे के क्रम में परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। निवेदन समिति 2 दिनों के दौरे पर कोडरमा पहुंची है। बातचीत के दौरान सभापति अकेला ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों की हुई बैठक में कई मामलों पर चर्चा की गई। साथ ही भ्रष्टाचार के कुछ मामलों में समिति द्वारा जिले के पदाधिकारियों को जांच कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अकेला ने कहा की तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी रोड में केमिकल फैक्ट्री के नाम पर कई सालों से चल रहे नकली डीजल निर्माण के खेल के संबंध में जिला प्रशासन से इस तरह के मामले प्रकाश में आने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि उक्त फैक्ट्री में पिछले दिनों हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भी अब तक उक्त फैक्ट्री के संचालक के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। यह गंभीर बात है। सभापति अकेला ने बताया कि बैठक के दौरान चंदवारा प्रखंड के गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे संचालित किए जा रहे एक खदान के मामले में भी खनन विभाग सहित जिले के पदाधिकारियों को तलब किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त खदान का संचालन नियम विरुद्ध सड़क के किनारे किए जाने से वहां हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। बावजूद इसके खनन विभाग द्वारा मामले की अनदेखी की जाती रही है। उन्होंने कहा कि समिति के समक्ष स्थानीय विधायक द्वारा अपर समाहर्ता कार्यालय द्वारा जमीन के खतियान के नकल देने में की जा रही आनाकानी के मामले में भी पूछताछ की गई। इस संबंध में पूरी रिपोर्ट समिति के समक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रेलवे के कार्यों को लेकर किए गए जमीन के अधिग्रहण में एक वास्तविक रैयत के बजाय फर्जी को जमीन के मुआवजे के रूप में एक करोड़ 36 लाख का भुगतान करने व जेएसएमडीसी के जमीन पर की गई अवैध कब्जा क मामले में पदाधिकारियों से जवाब मांगा गया है। समिति में सभापति के अलावा सदस्य के तौर पर झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह व सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो भी उपस्थित थे।