nawada news: नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र की 5 वर्षीय बच्ची काव्या उर्फ शानवी कुमारी, जो 1 जनवरी 2025 को अपने घर से बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई थी, की सुरक्षित वापसी के लिए गुरुवार को जनसुराज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदधिकारी को अल्टीमेटम देकर सकुशल वापसी की मांग की।
इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जनसुराज प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य इंजीनियर गोपाल कृष्ण ने किया, जिनके साथ काव्या के नाना राजेश कुमार ,जनसुराज पदयात्री राजकुमार और जनसुराज वाहिनी सुमित भी मौजूद थे। ज्ञापन में प्रशासन से आग्रह किया गया कि बच्ची को शीघ्र खोजने के लिए सशक्त और ठोस कदम उठाए जाएं।
बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन के सहयोग से उनकी नातिन को जल्द ही घर वापस लाया जाएगा। जनसुराज पद यात्री राजकुमार और सुमित ने भी कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।
जिला अधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची को खोजने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे और पुलिस की जांच प्रक्रिया तेज की जाएगी।