कोडरमा।
जंगलों से अवैध उत्खनन कर चल रहे ढिबरा के अवैध व्यापार पर प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी रोक नही लग सकी है। एसपी द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने बुधवार की रात एसपी आवास के समीप छापेमारी कर अवैध ढिबरा लदे एक पिकअप वैन सहित कारोबार में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने कारोबारियों का एक अल्टो कार भी जब्त किया। छानबीन में उक्त ढिबरा को वन्य प्राणी आश्रयणी अंतर्गत दिबौर के जंगल से चोरी छिपे लाने की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे मामले को वन विभाग को सौंप दिया। मामलीे में गिरफ्तार किए गए लोगों में दिबौर निवासी नितिक उर्फ निक्कू, जसवंत कुमार, विक्रम रजवार, सहदेव तुरी, राजकुमार तुरी व संतोष श्रीवास्तव के नाम शामिल है। इधर मामले को लेकर वन्य आश्रयणी कार्यालय में दिनभर चली हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद वन विभाग द्वारा मामले में 3 के विरुद्ध कोर्ट में मामला दर्ज करते हुए अन्य 3 को छोड़ दिया।
जिन लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है उनमें पिकअप वैन के चालक सहदेव तुरी के अलावा ऑल्टो में सवार जसवंत कुमार व नितिक उर्फ निक्कू कुमार के नाम शामिल हैं। वन विभाग द्वारा इस मामले में की गई कार्रवाई को भी चर्चा में है। विभाग के रेंजर आनंद बिहारी का कहना है कि छोड़े गए लोगों का ढिबरा लदे वाहनों से कोई संबंध नहीं है। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार रात के अंधेरे में मेघातरी जंगल से पिकअप वैन पर लोड कर तिलैया ले जाए जा रहे ढिबरा को ऑल्टो पर सवार लोगों की निगरानी में ही लाया जा रहा था। वही छोड़े गए लोगों में कुछ के विरुद्ध वन विभाग में पूर्व से ढिबरा के अवैध उत्खनन व कारोबार के मामले में नामजद करते हुए मामला दर्ज है। उल्लेखनीय हो की वन्य आश्रयणी प्रक्षेत्र में किसी भी तरह के खनन कार्य पर रोक के बावजूद ढिबरा का अवैध उत्खनन जारी है।