बिहार के वन कर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Nawada/Koderma News: वन विभाग और रजौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में अभ्रख लदी 3 टेम्पू, 4 बाइक और 6 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में रजौली रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रविवार की सुबह में बसरौन से टेम्पू और पिकअप के द्वारा अभ्रख की ढुलाई की जायेगी। सूचना के आलोक में वन विभाग और रजौली पुलिस के द्वारा टीम गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया है।जैसे ही अभ्रख माफियाओं को इसकी भनक लगी वैसे ही अभ्रख माफियाओं ने ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा कर सड़क अवरुद्ध कर दिया।जिसके बाद लौटने के क्रम में माफियाओं ने निरो पहाडी के समीप घेराबन्दी कर पथराव और मारपीट शुरू कर दिया और वन विभाग के कर्मी मुन्ना कुमार के साथ मारपीट कर अभ्रख लदी एक जप्त टेम्पू को छुड़ाकर लेकर भागने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभ्रख माफियाओं में झारखंड राज्य के डोमचांच थानाक्षेत्र के शिवसागर निवासी महेश कुमार मेहता के पुत्र मनोरंजन कुमार मेहता।अमित मेहता के पुत्र राजीव कुमार,भेलवाटांड़ निवासी कृष्णलाल मोदी के पुत्र संजय मोदी।मधुवन निवासी महरु यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव।सिजुआ निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव,कोडरमा थानाक्षेत्र के लोकाई निवासी बासुदेव साह के पुत्र तुलसी साह शामिल है।गिरफ्तार अभ्रख माफियाओं के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बिहार के वन कर्मियों ने लोगों के साथ की मारपीट, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं दूसरी तरफ डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी चौक समीप दुकान चलाने वाले बकरा व्यवसायी अमित यादव सहित वीरेंद्र कुमार यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव सहित अन्य लोगों के साथ बिहार के नवादा जिला के वन विभाग के कुछ वनकर्मियों पर नीरू पहाड़ी चौक के समीप मारपीट करने का आरोप है। इसमें कई घायलों का ईलाज सदर अस्पताल कोडरमा से चल रहा हैं।
वही आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को कोडरमा गिरिडीह रोड को जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि बिहार वन विभाग के कर्मियों जरिये मारपीट की गई हैं। घटना की सूचना पाकर नीरू पहाड़ी चौक पर डोमचांच थाना की पुलिस, कोडरमा थाना की पुलिस, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लाेग माने और फिर जाम हटा। मारपीट में घायल हुए लोगों के जरिये डोमचांच थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग की गई हैं। बिहार से आये वन विभाग कर्मियों के जरिये आमलोगों से मारपीट के पूरे मामले को लेकर घटना की निंदा करते हुए ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि बेवजह मारपीट करने वाले बिहार से आये वन विभाग कर्मियों की जांच करवाकर उनके विरुद्ध नियम संगत करवाई की जानी चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा दोषी वन विभाग कर्मियों पर कानूनी करवाई नहीं होंगी तो आगे आंदोलन भी हो सकता है।