कोडरमा
नीलांचल एक्सप्रेस से कोडरमा आरपीएफ की टीम ने एक 5 वर्षीय मुक बधिर व दिव्यांग बच्चे का रेस्क्यु किया है। आरपीएफ प्रभारी जवाहर लाल ने बताया की सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद से जानकारी दी गई थी कि नीलांचल एक्सप्रेस में एक बच्चा छूट गया है। प्राप्त सूचना पर आरपीएफ द्वारा उक्त ट्रेन के बुधवार रात करीब 1:20 पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचने पर ट्रेन के गार्ड के पीछे वाले बोगी को चेक कर लावारिश हाल में एक 5 वर्षीय मुक बधिर व दिव्यांग बच्चे को बरामद कर लिया गया। बच्चा एक चादर में लपेटा हुआ था। बच्चे को बरामद किए जाने के बाद प्रधान आरक्षी आर एन राय ने उसे गोद में उठाकर सुरक्षा पोस्ट पर ले आए। जहां बच्चे की देखरेख के बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे चाइल्डलाइन के सदस्य सुनीता कुमारी को सुपुर्द कर दिया गया।संभावना जताई जा रही है की किसी दंपति के द्वारा उक्त दिव्यांग बच्चें को ट्रेन में लाकर छोड़ दिया गया है। जानकारी अनुसार ट्रेन के यात्रियों के द्वारा बच्चें के लावारिश हाल में होने की सूचना हेल्पलाईन नंबर 182 पर दी गई थी।बच्चें काे किस स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ाया गया इसकी जानकारी नही मिल सकी है।उक्त ट्रेन पूरी से आनंद बिहार नई दिल्ली तक जाती है। आरपीएफ ने ट्रेन से एक यात्री का छूटे हुए कार्टून भी बरामद की गई। जिसे उक्त यात्री का उचित पहचान करने के बाद सुपुर्द कर दिया गया।