Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को रांची के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मोरहाबादी स्थित मैदान का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि 28 नवंबर को नये सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना प्रस्तावित है। इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। कार्यक्रम में सभी विधायकों के अलावा अन्य जिलों से लोग आयेंगे। इसके मद्देनजर ट्रैफिक की अलग व्यवस्था की जायेगी। मुख्य सचिव की ओर से निर्देश दिये गये हैं। साथ ही कैबिनेट डिपार्टमेंट के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है। बड़ी संख्या में लोग आयेंगे। हालांकि, इसकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए टेंट लगाने सहित अन्य काम शुरू कर दिए गए हैं।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करें , जिससे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जायेगी।
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में 28 नवंबर को होने वाले हेमंत सोरेन के शपथ समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इसे लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन का जिम्मा रांची जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसके लिए रांची डीसी वरुण रंजन को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। कैबिनेट कोर्डिनेशन डिपार्टमेंट इस पूरे आयोजन की मॉनिटिरिंग करेगा।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं
शपथ ग्रहण समारोह में आने-जाने के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, खान-पान की व्यवस्था, दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमानों के आवासन एवं उनके पारंपरिक तरीके से स्वागत, पार्किंग, वीवीआईपी मूवमेंट, रुटलाइनिंग, कंट्रोल रूम, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, अग्निश्मन एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक शहर राजकुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित अग्रवाल, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं सम्बंधित सभी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित थे।