Nawada News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने गुरुवार को नवादा में 108 करोड़ की लागत से 5 एकड़ भूमि में बनने वाले सदर अस्पताल का शिलान्यास किया,जिसकी स्वीकृति बिहार सरकार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा नवादा के निवर्तमान सांसद चंदन सिंह के अथक प्रयास से दी थी । बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि 108 करोड़ की लागत से 5 मंजिले भवन का सदर अस्पताल नवादा में बनेगी। 6 लिफ्ट भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो साल में अस्पताल बनकर तैयार होगी।
नवादा जिले के कुंती नगर मोहल्ले में नवादा के सांसद रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा नवादा के सांसद रहे चंदन सिंह के अथक प्रयास से 200 बेड का सदर अस्पताल स्वीकृत किए गए थे।नवादा सदर अस्पताल की कम क्षमता को देखते हुए डीएम के पद पर आसीन रहे ललन जी ने 19 एकड़ जमीन अस्पताल निर्माण के लिए मुहैया कराई थी। सरकार ने स्वीकृति देते हुए शीघ्र निर्माण के भी आदेश भी दिए थे।निवर्तमान सांसद चंदन सिंह के अथक प्रयास से नवादा में 200 बेड के अस्पताल की सुकृति को अंतिम रूप दिया गया था।
निवर्तमान सांसद चंदन सिंह ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जिस अस्पताल निर्माण के लिए मैंने अथक प्रयास किया था ।उसका 21 नवंबर को शिलान्यास हुआ। डीएम रहे उदिता सिंह के समय भी स्वास्थ्य निदेशक ने सांसद रहे चंदन सिंह के पहल पर नवादा आकर शिलान्यास के लिए स्थल का निरीक्षण किया था। लेकिन चुनाव जैसे माहौल होने के कारण उथल-पुथल की वजह से अस्पताल का शिलान्यास नहीं हो सका था ।जिसे अब 2 वर्ष में जल्द ही शिलान्यास कराकर मूर्त रूप दिया जाएगा।
इस अस्पताल निर्माण के लिए भूमि मुहैया कराने में तत्कालीन जिलाधिकारी ललनजी का विशेष योगदान माना जाएगा ।जिन्होंने महीना तक परिश्रम कर भूमि मुहैया करने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक किया था। नवादा के नागरिक 200 बेड के इस सदर अस्पताल के लिए कभी भी सांसद रहे चंदन सिंह को भूल नहीं सकती। जिन्होंने सदर अस्पताल की छोटी हैसियत के विरुद्ध एक बड़ा अस्पताल बनाने की परिकल्पना के तहत मेहनत कर जमीन मुहैय्या कर स्वीकृत कराई थी। वर्तमान सांसद चंदन सिंह ने इस कार्य के लिए नवादा की जनता की ओर से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बधाई भी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नवादा में जीएनएम कॉलेज का किया उद्घाटन
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बुधौल स्थित जीएनएम कॉलेज एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया । मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस संस्थान को 22 करोड़ 77 लाख की लागत से बनकर तैयार किया गया है । उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से नवादा की बेटियों को बेहतर से बेहतर नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा । नवादा की बेटियों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है उनको इसी जिले में अच्छी एवं उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण इस संस्थान के माध्यम से दिया जाएगा ।
इस संस्थान में बालिकाओं के लिए छात्रावास की भी सुविधा दी गई है, जिसमें 50 जीएनएम और 50 पैरामेडिकल छात्राओं के लिए सुविधा प्रदान दी गई है । बालकों के लिए 150 बच्चों के लिए छात्रावास है । उन्होंने बताया कि बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है । इस संस्थान में प्रिंसिपल की नियुक्ति कर दी गई है। अब यहां जल्द से जल्द पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर कई विधायक सहित विधान पार्षद अशोक प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी सिविल सर्जन नवादा अपर समाहर्ता नवादा के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।