Ranchi News: पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा सबसे बड़े अपराधी हैं। साथ ही सबसे बड़ा परिवारवाद का जनक और बेटा-बेटी के दुश्मन हैं। उनके सारे काले चिट्ठे मेरे पास हैं। यादव बुधवार को रांची के कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 1991 में सरमा के खिलाफ दो केस दर्ज हुए थे, जिनमें उनपर उल्फा के लिए 10 लाख रुपये की जबरन वसूली का आरोप था। असम के पानबाजार पुलिस स्टेशन में सरमा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें उनके पास अवैध हथियार पाए गए थे। वर्ष 1991 में असम के चंदमारी और पानबाजार पुलिस स्टेशनों में हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ टाडा के तहत दर्ज हुए थे। इन केसों में उनपर उल्फा, 2009 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने असम सरकार को टाडा केस से जुड़े रिकार्ड प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
पप्पू ने कहा कि 1991 में कांग्रेस नेता मानवेंन्द्र सरमा की हत्या में उनका नाम जुड़ा था लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया। वर्ष 2020 में सरमा की पत्नी की कंपनी पर पीपीएफ किट्स के ऑर्डर में कथित अनियमितताओं का आरोप लगा। असम के मुख्यमंत्री की पत्नी की कंपनी पर आरोप है कि उसने असम सरकार से अनुचित तरीके से सब्सिडी प्राप्त की। सरमा पर 2015 से पहले न्यू जर्सी स्थित लुइस बर्गर इंटरनेशनल के जरिये घूस लेने का आरोप है। गुवाहाटी के जल आपूर्ति परियोजना में रिश्वत का मामला है। सारदा पोंजी स्कैम में सरमा का नाम आया था। आरोप था कि उन्होंने सारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन से पैसों की मांग की थी। सीबीआई ने चार घंटे 2014 में उनसे पूछताछ की थी। किसान संपदा योजना घोटाला का भी सरमा पर आरोप है कि उनकी सत्ता के प्रभाव की वजह से उनकी पत्नी की कंपनी को केन्द्र सरकार से 10 करोड रुपये की सब्सिडी मिली।
सांसद ने कहा कि भाजपा आदिवासी की सरकार, छोटे व्यापारियों की सरकार, दलित अल्पसंख्यक, गरीब स्वर्ण वर्ग की सरकार नहीं बनाना चाहती है। भाजपा सिर्फ अडानी की सरकार बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई झारखंड की अस्तित्व और स्वाभिमान की है। ये लडाई विकास बनाम नफरत के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से आग्रह है कि हिमंता बिस्वा सरमा जब भी असम से झारखंड आते है तो सबसे पहले उनके रूम, अटैची और उनकी प्लैन की चैकिंग हो। भारत का संविधान हमारे पास है हम उनको तीर-धनुष से अंग्रेजों को भगाये थे उनको भी भगायेंगे। जनता कहती है कि मेरा भाई मेरा बेटा हेमंत सोरेन को जितना अपमानित किया है उसका जवाब 13 और 20 नवम्बर को देंगे। पुनः एक बार गठबंधन की सरकार राहुल गांधी के विचारधारा और हेमंत सोरेन के विकास के आधार पर बनेगी।