झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बरहेट सीट से नामांकन दाखिल करते हुए अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार, हेमंत सोरेन 2,83,72,367 रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास दो डायमंड नेकलेस, एक इटैलियन चेन, और एक राइफल जैसी व्यक्तिगत संपत्ति भी शामिल हैं।
20.65 लाख में खरीदी प्रॉपर्टी अब 1.93 करोड़ की
हेमंत सोरेन ने वर्ष 2006 से 2008 के बीच 20,64,875 रुपए में 23 प्रॉपर्टी खरीदी थी, जो अब 1,92,77,697 रुपए की हो चुकी हैं। ये संपत्तियां धनबाद, बोकारो और रांची में स्थित हैं। इन प्रॉपर्टीज की बाजार में तेजी से बढ़ी कीमत सोरेन की निवेश रणनीति को दर्शाती है।
SBI में जमा हैं लाखों रुपए, पत्नी के पास हैं 5 बैंक अकाउंट
हेमंत सोरेन के एसबीआई रांची में दो अकाउंट हैं, जिनमें कुल मिलाकर 74,28,676 रुपए जमा हैं। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास 5 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें इंडियन बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई, और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। कल्पना सोरेन के अकाउंट में कुल 81,31,348.70 रुपए जमा हैं, जबकि उनके दोनों बेटों के अकाउंट में 1.48-1.48 लाख रुपए जमा हैं।
संपत्ति के अलावा सोरेन के पास हैं 45,000 रुपए नकद और एक पुरानी कार
चौंकाने वाली बात यह है कि करोड़ों की संपत्ति के बावजूद हेमंत सोरेन के पास केवल 45,000 रुपए नकद हैं। उनके पास 2008 में खरीदी गई एक कार भी है, जिसकी वर्तमान कीमत केवल 60,000 रुपए है। इसके अलावा उनके पास एक राइफल है, जिसकी कीमत 55,000 रुपए है।
पिछले 5 साल में 3 गुना बढ़ी सालाना कमाई
हेमंत सोरेन की सालाना कमाई पिछले पांच सालों में तीन गुना बढ़ी है। वर्ष 2019-20 में उनकी आय 8,08,310 रुपए थी, जो 2023-24 में बढ़कर 22,73,330 रुपए हो गई है