Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाने वाला दुर्गा पूजा इस बार बारिश की मार झेल सकता है। पश्चिम बंगाल और झारखंड में जहां बड़े-बड़े पंडाल सजाए जाते हैं और भक्त रातभर मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए जुटते हैं, वहीं इस साल मौसम की गंभीर चेतावनी ने त्योहार की रंगत फीकी कर दी है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बने कम दबाव के क्षेत्र ने पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
बंगाल में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है। विशेष रूप से दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे पंडालों में जलजमाव और तेज हवाएं भक्तों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं।
झारखंड में भी जारी हुआ अलर्ट
झारखंड के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। चतरा, गुमला, लोहरदगा और पलामू जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और उमस बनी रहेगी।
बिहार में भी बिगड़ सकते हैं हालात
बिहार में भी मौसम विभाग ने बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश थमी हुई थी, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते बारिश के फिर से तेज होने के आसार हैं। बिहार के कई जिलों में पहले से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, और ऐसे में दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान बारिश की स्थिति और बिगड़ सकती है।
अन्य राज्यों में भी बारिश की चेतावनी
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल और तमिलनाडु में भी अगले कुछ दिनों में बारिश बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं