Aurangabad: जिले के मदनपुर और बरुणा प्रखंड में बुधवार शाम जितिया स्नान के दौरान नदी की उपधारा और तालाब में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जिले में बारुण प्रखंड के इटहट गांव में जिउतिया स्नान के दौरान 16 वर्ष से कम उम्र के 4 लड़के-लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें भी थीं।
बताया जाता है कि जितिया पर्व के अवसर पर स्नान करनेके दौरान तालाब में 5 बच्चियां तालाब में डूबने लगे मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने चार को बाहर निकाल लिया लेकिन सभी की हालत गंभीर थी आनंद फाइनेंस में ग्रामीणों ने सभी बच्चों को लेकर सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद पहुंचे जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और इलाज चल रही है तथा एक बच्ची का शो अभी भी बरामद नहीं हो पाया है जिसको लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशासन वहां पर मौजूद है और बच्ची की शव की तलाश की जा रही रहे हैं जिसने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।
दूसरी ओर मदनपुर प्रखंड के कुसा गांव में इसी धार्मिक स्नान के दौरान 4 बच्चों की मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं ने पूरे जिले में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया है कि आज जितिया पर्व को लेकर गांव के महिलाएं तालाब में स्नान करने आई थी इस उन्हीं लोग के साथ इन सभी बच्चियों भी तालाब में स्नान करने आई थी इसी दौरान यह हादसा