Motihari: जिले के झरोखर थाना हाजत में बंद युवक की मौत मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। घटना के बाद लोगो ने थाना का घेराव किया। वही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव पहुंचने पर भी लोग हंगामा करने पर उतारू थे। हालांकि पुलिस ने समझाते हुए मामला को शांत कराया। सदर अस्पताल में उग्र हो रहे लोगो से एएसपी,मुफ्फसिल और टाउन थानाध्यक्ष ने बात कर मामला शांत कराया।
बताया गया है कि बाइक चोरी के मामले में नन्हक यादव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था,रात में थाना हाजत में उसकी गम्भीर स्थिति देख घोड़ासहन पीएचसी में उसे भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई। एसपी कांन्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि वीडियो फुटेज काफी लंबा है जिसको देखा जा रहा है,मामले की सिकरहना डीएसपी द्वारा जांच की जा रही है। वही मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है।इस बीच लोग झरोखर थाना का घेराव करने पहुँच गए। जहां पुलिस बल व एसएसबी के जवानों द्वारा उन्हें खदेड़ा गया।
सदर अस्पताल में परिजन शव का पोस्टमार्टम नही करा रहे थे जिन्हें समझा बुझा कर पोस्टमार्टम के लिए तैयार कराया गया। पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट व वीडियोग्राफी के समक्ष किया गया । सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया है कि मजफ्फरपुर से एफएसएल टीम पहुँच कर मामले की जांच में जुटी है। वही साइबर एक्सपर्ट फुटेज की जांच करेंगे। इधर आन ड्यूटी हाजत कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।
हाजत में बंदी का सुसाइड के पूर्व का वीडियो आया सामने,शर्ट को फाड़ फंदा बनाते दिख रहा
थाना के हाजत में बंदी की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें मृतक नन्हकू कुमार यादव मरने से पहले अपने ही शर्ट से फंदा बनाकर आत्महत्या करने की तैयारी करता दिख रहा है।नन्हकू काफी परेशान नजर आ रहा है। अपने ही शर्ट के बाही को फंदा बना गला का नाप ले रहा है। इस दौरान वह बार बार गेट से बाहर भी झांक कर देख रहा है। फंदा लगाने से पहले वह बाथरूम गया, जिसके उसने आत्महत्या कर लिया।
उल्लेखनीय है,कि गुरुवार की सुबह बाइक चोरी के आरोपी मृतक नन्हकू राय के परिजनों ने झरौखर थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया था कि जान बुझ कर मेरे भाई को उठा कर पहले पिटाई किया फिर गला घोट कर हत्या कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। जिसमें पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया था।