Patna: ।बिहार के पाटलीपुत्र और जहानाबाद लोकसभा सीट से राजद ने जीत दर्ज की है। पाटलीपुत्र से राजद उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भाजपा के रामकृपाल यादव को 61,655 मत से हरा दिया। पाटलीपुत्र सीट पर सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव जीत चुकी हैं। मीसा भारती ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव में खड़ी हुई। तीसरी बार में मीसा भारती को सफलता हासिल हुई है। मीसा भारती को 4,54,871 मत प्राप्त हुआ,जबकि भाजपा के रामकृपाल यादव को 3,93,216 मत मिले।दूसरी ओर जहानाबाद से निवर्तमान सांसद व जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को राजद के सुरेंद्र यादव भारी अंतर से हरा दिया है।
मीसा भारती ने अपने मुंहबोले चाचा को हरा दिया है। राजद कार्यकर्ताओं में इस जीत की खुशी देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
पश्चिम चंपारण लोस सीट पर भाजपा से डॉ संजय जायसवाल एवं बाल्मीकिनगर से जदयू के सुनील कुमार जीते
पश्चिम चंपारण जिला के 1-बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर एनडीए के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार अपने प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी एवं भाजपा के बागी दीपक यादव को हराकर दूसरी बार अप झंडा गाड़ने में सफल रहे हैं।
2- पश्चिम चंपारण संसदीय सीट पर भाजपा के डॉक्टर संजय जायसवाल ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को हराकर चौथी बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर कुल दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और पश्चिम चंपारण संसदीय सीट पर कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीपीआई के अवधेश राय को दी मात
बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। गिरिराज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के अवधेश राय 81,480 को मात से हरा दिया।गिरिराज सिंह को 6,49,331 मत प्राप्त हुए जबकि सीपीआई के अवधेश राय को 5,67,851 मत मिला। इस जीत के बाद गिरिराज सिंह ने अपनी जीत का सारा श्रेय बेगूसराय की जनता एवं नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं मेहनत आज देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही जीत हुई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विपरीत चुनाव परिणाम देखने को मिला है। बेगूसराय के संबंध में भी उन्होंने कहा कि चुनाव काफी टफ था लेकिन कार्यकर्ताओं की बदौलत हमने यह सफलता पाई है।
दरभंगा लोकसभा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर 1 लाख 78 हजार 156 वोट से जीते
बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर फिर से चुनाव जीत गये हैं। दरभंगा में चौथे चरण का मतदान 13 मई को हुआ था। 4 जून को हुए मतगणना में गोपालजी ठाकुर ने 1 लाख 78 हजार 156 वोट से जीत हासिल की है।
गोपाल जी ठाकुर ने राजद के ललित यादव चुनाव हार गये हैं। 23वें और अंतिम राउंड में कुल 10 लाख 24 हजार 986 मतों की गिनती हुई। जिसमें बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को 5 लाख 66 हजार 630 वोट मिले। राजद के ललित कुमार यादव को 3 लाख 88 हजार 774 वोट मिले। वही 23 हजार 904 वोट नोटा को मिला।