पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए गुरुवार को प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उनके इस ऐलान से राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को चुनाव के तीसरे और आखिरी पेज के तहत प्रचार के अंतिम दिन पूर्णिया के धमदाहा में जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान यह बातें कहीं। मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों चुनाव है और यह मेरा आखरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला। उनके संन्यास को लेकर दिए गए बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता के लिए कोहराम मचा रहे विपक्ष के सामने उन्होंने एक लंबी लकीर खींच दी है। मुख्यमंत्री नीतिश ने सन्यासी की तरह विरक्त भाव से बिहार की राजनीति की है। इस कारण उनके इस बयान ने सबको चौंकाया है। इधर नीतीश के सन्यास के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अब नीतीश कुमार थक चुके हैं उन्हें आराम की जरूरत है।