रांची।
ट्रेनो में महिलाों की सुरक्षित यात्रा के लिए रांची डीविजन में ट्रायल के तौर शुरू की गई ऑपरेशन मेरी सहेली देशभर के स्टेशनो पर लागू कर दिया गया है। दो महीने तक चले ट्रायल में महिलाओं से अच्छे फीडबैक मिली। इस ऑपरेशन के तहत ट्रेन खुलने के पहले हर महिला यात्रियों तक आरपीएफ महिला अधिकारी और जवान पहुंचते है और उनकी डिटेल जैसे नाम, बर्थ नंबर लेते है और मेरी सहेली की हेल्पलाईन नंबर 9102990687 और रेलवे की हेल्पलाईन नंबर 182 के बारे में उन्हें बताया जाता है। किसी जरूरतमंद का कॉल हेल्पलाईन नंबर पर आने पर तुरंत आरपीएफ जवान वहां पहुंचते है। इस ऑपरेशन के असली हिरो माने जाने वाले दक्षिण पूर्व रेल जाने के आइजी डीबी कसार ने बताया कि ट्रेनो में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह इंतजाम किया गया है। इसकी शुरूआत रांची रेल डीवीजन में की।ट्रेनों में अकेली सफर करने वाली महिलाओं के लिए हमसफर बन चुकी है मेरी सहेली ।