पटना।
बिहार के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ चार चुनावी रैलियां की। छपरा में चुनावी सभा की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार कोरोना संकटकाल में देश और बिहार के गरीब के साथ खड़ी है। हमने अनाज के भंडार गरीबो के लिए खोल दिए है। इसका पूरा श्रेय हमारे अन्नदाता और किसानो को जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ से अंदाजा हो गया है कि बिहार में एनडीए सरकार बनने वाली है। जबकि विपक्षी भीड़ देखकर बौखला गए है। उनकी हताशा, निराशा, बौखलाहट और गुस्सा बिहार की जनता देख रही है।
मेादी ने कहा कि जिनकी नजर गरीबो के पैसो पर है उसे गरीबो की तकलीफ नहीं दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान के विश्लेषण बता रही है कि यहां फिर नीतिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बन रही है। उन्होंने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने पुलगामा हमले की सच्चाई स्वीकारा है। इससे अफवाह फैलाने वालो के चेहरे से नकाब हट गया। इन लोगो ने हमेशा वीर सैनिको का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से बीमार होने से बचाएं।
प्रधानमंत्री ने बगैर नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में एक ओर विकास का डबल इंजन है, तो दूसरी ओर डबल युवराज है। इनमें एक जंगलराज का युवराज है। बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध एक एनडीए सरकार है, तो डबल युवराज सिंहासन बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि बचपन में माताएं लकड़सुंधवा के नाम पर बच्चो को डराती थी, ये लकड़सुंधवा अपहरण करने वाले लोग थे। उन्होंने राजद नेता रधुवंश प्रसाद सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि सोशलिस्ट मूल्यो को बढ़ाने वाले नेता को अपमानित किया गया, जिसे पूरा बिहार ने देखा है।