Patna: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में अभाविप की बिहटा इकाई और नगर इकाई के द्वारा मंगलवार को जी जे कॉलेज बिहटा में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और शाहजहां शेक के विराेध में आक्रोश मार्च निकाला गया। मौके पर जिला संयोजक पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि संदेशखाली में धारा 144 लगाकर वहां पर लोगों को धरना या विद्रोह करने से रोग का जा रहा है। वहां पर महिलाओं को शोषण एवं उत्पीड़न की समस्या बनी हुई है।
वहां के लोगों को गुलाम की तरह व्यवहार किया जा रहा है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बात खुलासा होने पर वहां की सरकार ममता बनर्जी ने राजनीतिक से जोड़कर इस समस्याओं को दबाने की कोशिश कर रही है । वहां की महिलाओं ने बताया कि यह लगभग 13 साल से हमारे साथ उत्पीड़न की समस्या हो रहा हैं जिस पर सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। मार्च में शामिल अभविप कार्यकर्ता हाथों में ममता बनर्जी और शाहजहां शेख की तस्वीर लेकर नारेबाजी कर रहे थे।
मार्च में नगर मंत्री सागर कुमार ,नगर सह मंत्री ऋतू कुमार, अंशु कुमार, नगर छात्रा प्रमुख अनिता कुमारी,सह मंत्री काजल कुमारी ,प्रीति कुमारी ,कॉलेज मंत्री संटू कुमार,खेल प्रमुख मिलन कुमार सोसल मीडिया प्रमुख अभिषेक कुमार कॉलेज मंत्री सुरेश कुमार सह मंत्री विशाल कुमार सुभम कुमार एसएफडी विशाल कुमार कॉलेज NCC अंकित कुमार, कार्यकारणी सौरभ कुमार काजल कुमारी , प्रिया कुमारी ,नेहा कुमारी उपस्थित रहे