Nawada: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते कहा है कि पलटू चाचा की गलत नीतियों के कारण बिहार में विकास का बेड़ा गर्क हो गया है, जिसके लिए आने वाले दिनों में बिहार की जनता को भुक्तभोगी होना पड़ेगा । अब वक्त का तकाजा है कि उन्हें भरपूर समर्थन देकर बिहार के पलटू सरकार को बदलकर स्थाई सरकार बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। वे शनिवार को नवादा स्थित आईटीआई मैदान में आयोजित जन विश्वास यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो उनका लइका तेजस्वी भी नहीं झुकेगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नवादा की धरती को प्रणाम करते हैं। हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे। यहां एक मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे।
3 मार्च को पटना गांधी मैदान आने का न्यौता :
मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि वे कहीं आने जाने में असमर्थ हैं . इसलिए आप सभी 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में गठबंधन की रैली में जरूर पधारें। आज की इस जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा के सभी राजद विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक मौका मिला तो हरेक नौजवान के भविष्य को सुनहरा करेंगे
गया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री रहते लाखों नौकरी देने का काम किया लेकिन एक मौका मिला तो हरेक नौजवान के भविष्य को सुनहरा करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वालों ने दो लोगों को डिप्टी सीएम बनाया है। तीन साल में तीन बार नीतीश कुमार शपथ ले रहे हैं। सरकार हटी तो ईडी से जांच कराई जा रही है। भाजपा डराना चाहती है लेकिन जब लालू नहीं झुके तो उनका लड़का भी नहीं झुकेगा। तेजस्वी ने आग्रह करते हुए कहा कि पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को एकजुट होकर आइए। बीजेपी को भगाना है। एक बार आरजेडी को मौका दीजिए।
तेजस्वी ने कहा कि जो भरोसा और प्यार राजद पर आप लोगों ने जताया था इसके लिए वह आभारी हैं। हम आपका विश्वास लेने आए हैं। आज से यह लड़ाई छिड़ गई है और हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं। तेजस्वी यादव आपके लिए मर-मिटने को तैयार रहेगा। नया बिहार बनाना है। रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कारखाना आदि बेहतर हो इसमें हम लगे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें 10 से 12 सीट बेईमानी कर हरा दिया गया। आप लोगों ने 115 की ताकत दी थी। मांझी, भाजपा और कुशवाहा एक थे। एक साथ 30 हेलीकॉप्टर चुनाव में उड़ते थे लेकिन राजद का एक हेलीकॉप्टर ही उड़ता था। नीतीश कुमार के मन में खोट था। नौकरी, जातीय आधारित गणना का क्रेडिट तेजस्वी ले लेगा यह डर था लेकिन एक बात साफ है कि जब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था तो क्रेडिट भी हम ही लेंगे। इस दौरान मंच पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी नजर आए। मंच से तेज प्रताप यादव ने बिहार की जनता का आह्वान किया कि जितने नौजवान हैं सभी लोग तीन मार्च को महारैला में आइए। इसी से दिल्ली का रास्ता साफ होगा।