Nawada: जिले में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत स्थित मसनखामां गांव निवासी किशोरी यादव के पुत्र सफलेश कुमार उर्फ टमाटर के अपहरण मामले में पुलिस ने छह संदिग्ध नामजदों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि पुलिस दबिस के कारण अपहर्ताओं ने दो दिन पूर्व ही युवक को मुक्त कर दिया था।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने शनिवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपहरण्म काे लेकर अपहृत युवक के पिता ने वारसलीगंज थाने में शिकायत कर पांच लोगों के विरुद्ध अपने पुत्र के अपहरण किए जाने की प्राथमिक दर्ज करवाई थी। उक्त कांड के उद्भेदन,व अपहृत की बरामदगी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में लगातार छापेमारी व दबिश के कारण अपहृत को बिना फिरौती की रकम लिए मुक्त कर दिया गया.यह बातें कही।
उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र स्थित हजरतपुर मडरो गांव निवासी राजा कुमार उर्फ नादान को गिरफ्तार किया गया.फिर राजा के निशानदेही पर हजरतपुर मडरो गांव के ही जीवन कुमार उर्फ राहुल,शेखपुरा जिला के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित नोकाडीह गांव निवासी दीपक कुमार व अभय राणा उर्फ राहुल,शेखपुरा जिला के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ पप्पी एवं वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी मोनू कुमार शामिल ह।
.एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है.जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.इस कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। इनलोगों के पास से पांच कीमती एन्ड्रॉयड स्मार्ट फोन जब्त किया गया है.मौके पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.