Nawada: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-बोधगया एनएच 82 पर हिसुआ बाईपास में बुधवार को एंबुलेंस और हाइवा की टक्कर में एंबुलेंस चालक एवं उसपर पर सवार मरीज की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य जख्मी हो गए है। घायलों में महिला समेत दो लोग शामिल है । घटना में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव निवासी 40 वर्षीय रूप लाल चौधरी व चालक शामिल है।
लोगों ने एंबुलेंस सवार लोगों को उठाकर हिसुआ अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। नवादा सदर अस्पताल पहुंचते ही एंबुलेंस चालक एवं उसपर सवार मरीज की मौत हो गयी। दो लोगों की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा है।वहीं पत्नी रूनी देवी की हालत गंभीर है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव निवासी 40 वर्षीय रूप लाल चौधरी की पेट में काफी दिनों से दर्द था और परेशान रहता था, जिसकी इलाज की जा रही थी। मृतक रूप लाल चौधरी ने अपने परिवार के साथ गया जाने के लिए एक प्राइवेट एंबुलेंस किया था और एंबुलेंस में पति-पत्नी और बच्चे के साथ गया जा रहे थे। इस दौरान सड़क दुर्घटना में रूपलाल चौधरी की मौत हो गई है।
अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। और दोनों मृतकों का शव नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों क़ो सौंप दिया गया गया है ।