दो चोर की हुई पहचान,साक्ष्य के आधार पर पुष्टि, बदायूं का है गैंग,रिमांड पर लेगी मोतिहारी पुलिस
Motihari: पटना जिले में मसौढी-धनरुआ में कॉलेज रोड में स्थित एक खण्डहरनुमा भवन से पुलिस ने आठ अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसमें एक महिला व एक पुरुष की पहचान मोतिहारी आभूषण दुकानों में चोरी से जुड़ी हुई है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का यह गैंग बिहार के विभिन्न ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देता था। पटना डीआईजी को मिली गुप्त सूचना पर उक्त सभी की गिरफ्तारी की गई। अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा , 21 जिंदा कारतूस , आरी , हथौड़ी , छेनी सरीखे दीवाल व शटर काटने का आपत्तिजनक समान जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों का प्लान मसौढ़ी के इंदु ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी करने का था। जहां इस गैंग ने रेकी भी किया था। अब मोतिहारी पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
उल्लेखनीय है,कि इसी गैंग के कुछ सदस्यों ने मोतिहारी के पानी टंकी स्थित हाफिज ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में 12 जनवरी की रात 50 लाख एवं 13 जनवरी को बलुआ आनंद मार्केट में राज ज्वेलर्स दुकान में 1 करोड़ 20 लाख की चोरी की थी। जिसमे वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एक महिला व एक पुरुष की पहचान की गई है। मोतिहारी पुलिस इन चोरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है,कि चोरी कांड के उद्भेदन व चोरी गये आभूषण की बरामदगी के लिए तीन छापेमारी टीम अलग अलग छापेमारी में जुटी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now