Palamu/Aurangabad: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है। जहां कार पार्किग के मामूली विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास की है। जानकारी अनुसार हैदरनगर के कार सवार युवकों ने वाहन खडा करने के विवाद में सामने वाला पर गोली चला दी ,जिसमे एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना से आकर्षित लोगो ने कार युवकों को दौड़ा दौड़ा कर मारना शुरू किया । मारपीट की इस घटना में हैदरनगर के तीन कार सवार युवकों की मौत हो गयी जबकि अन्य दो की घायल हो गए। बिहार पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है । मरने वालों में एक नबीनगर के जबकि तीन पलामू जिला के हैदरनगर के रहनेवाले है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

गोली से मरने वाले की पहचान नबीनगर थाना के महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान(60) के रूप में की गई है। वही ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बनकर मारे गए तीन अरमान अहमद, मुजाहिद राइन, चमन मंसूरी है। दो अन्य वकील अंसारी व अजीत शर्मा की स्थिति गंभीर है।
बताया जाता है कि दुकान के आगे कार खड़ा करने को लेकर दुकानदार से विवाद के बाद कार में बैठे पांच लोगों में एक ने पिस्टल से दुकानदार पर फायर कर दिया। गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। ईलाज के लिए नबीनगर के अस्पताल ले जाए जाने के दौरान घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित हुए स्थानीय लोगों ने मौके पर ही कार में सवार लोगों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दो की मौत हो गई जबकि एक की रास्ते में मौत हो गई। दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) मो. अमानुल्ला खां घटनास्थल पर पहुंच गये है। मौके पर नबीनगर थाना की पुलिस कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाएं हुए है। मौके पर फॉरेंसिक साईंस लैब(एफएसल), पटना की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।