Hazaribagh: पोस्ता की फसल के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई करने पहुॅची वन विभाग की टीम पर वन माफियाओं ने हमला कर दिया। घटना में करीब एक दर्जन वन कर्मी घायल हो गए है। इसमें एक कर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयणी एवं प्रादेशिक वन विभाग की टीम चौपारण थाना से 24 किमी दूर दैहर पंचायत के अतिग्रवाद प्रभावित ढोढ़ीया में लगभग 17 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को नष्ट कर खाना खाने बैठे थे । इसी दौरान तस्करों द्वारा जान लेवा हमला किया गया।
हमले में सेंचुरी विभाग के प्रभारी वनपाल मो अयुब अंसारी, राजदेव यादव, राजकुमार सिंह, केशर सिंह खेरवार, श्रवण कुमार मेहता, चालक प्रमोद कुमार सिंह, वहीं प्रादेशिक वन विभाग के जगदीश यादव पिता केवल यादव नेवरी करमा, मनोज बिरहोर पिता चंद्र बिरहोर ग्राम बिगहा सहित डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि जगदीश यादव सहित 8 लोग लहूलुहान हो गए। घायल कर्मी किसी तरह जान बचा कर सामुदायिक अस्पताल चौपारण पहुॅचें जहां प्राथमिक इलाज कर गंभीर रुप से घायल जगदीश यादव को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयणी एवं प्रादेशिक वन विभाग के 50 कर्मियों की टीम सुबह 10 बजे ढोढ़ीया जंगल पहुंची थी।। वनकर्मी लगभग 17 एकड़ में लगा पोस्ता फसल (अफीम) की खेत को ट्रेक्टर और लाठी डंडो से नष्ट किया। लगभग 1.30 बजे विभाग द्वारा बनाया गया खिचड़ी खाने लगे, अधिकतर कर्मी खाना खा चुके थे और कुछ लोग खाना खा ही रहे थे। इसी बीच लगभग 2 बजे ढोढ़ीया के दर्जनों ग्रामीणों ने जंगल झाड़ी का सहारा लेते हुए पत्थर बरसाने लगे। साथ ही 25 से 30 लोग धारदार हथियार फरसा, भाला, टांगी, रॉड, तीर धनुष, तलवार, लाठी, खचौवा बंदूक सहित अन्य हथियार लेकर जान लेवा हमला कर दिया। तस्करों ने अफीम नष्ट कर रहा दो ट्रेक्टर सहित तीन बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।