Ranchi: लोकसभा और राज्यसभा से सांसदों को निलंबित करने के विरोध में आईएनडीआईए गठबंधन ने शुक्रवार को रांची के जिला स्कूल से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला। मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में सांसदों के आवाज को दबा दिया गया। इसलिए हम सड़क पर आकर लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें सड़क पर प्रदर्शन करने से कोई नहीं रोक सकता। देश के लोकतंत्र और संविधान सुरक्षित नहीं है।
भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी अंबानी के इशारे पर कार्य कर रही है। केंद्र सरकार को संविधान से कोई लेना-देना नहीं, इसलिए लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है। आने वाले दिन 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में आपातकाल की स्थिति है। केंद्र सरकार विपक्षी सरकारों को निशाना बना रही है। कभी ईडी के नाम पर तो कभी सीबीआई के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
इस अवसर पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जनता दल के सभा को राष्ट्रीय जनता दल के रंजन यादव ,धर्मेंद्र महतो, आम आदमी पार्टी के हरी सिंह, तृणमूल के फिलोमिन टोपनो, झामुमो के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश किरण, सीपीआई के अजय सिंह, झामुमो के जिला सचिव हेमलाल महतो सहित कई नेता मौजूद थे।