Lakhisarai: बीते 20 नवम्बर को कवैया थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याकांड का मुख्य आरोपित आशीष चौधरी ने मंगलवार को एसपी पंकज कुमार के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। जानकारी अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी आशीष चौधरी की गिरफ्तारी लखीसराय पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड़ के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। बावजूद इसके आशीष पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था।
कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में तीन लोगों की हत्या के मामले में मृतक के भाई कुंदन कुमार के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। कुंदन झा ने दुर्गा चौधरी के बेटे आशीष कुमार पर जमीन हड़पने की नीयत से पूरे परिवार हत्या करने के लिए गोलीबारी करने का आरोप लगाया था। कुंदन ने घर के पास सड़क पर स्थित सवा कट्ठा जमीन को हड़पने की नियत से घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही थी।
आशीष चौधरी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। पुलिस आशीष की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। वारदात के एक महीना बीतने के बावजूद ट्रिपल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस की दबिस से घबराकर आशीष चौधरी ने लखीसराय एसपी पंकज कुमार के समक्ष सरेंडर कर दिया। जहां से पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।