Garhwa: जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेगुरा के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) और रंका पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान शिवपूजन मुंडा उर्फ शिवपूजन भूईहर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक एके 47, चार मैगजीन, 83 गोली, वॉकी-टॉकी एक, मोबाइल चार, वर्दी एक, पिट्ठू बैग सहित छोटे मोटे 18 सामान को बरामद किया है।
पलामू जोन की आईजी राजकुमार लकड़ा ने मंगलवार को बताया कि गत दो माह से जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के क्रियावादी टुनेश उरांव अपने दस्ते के सदस्यों के जरिये गढ़वा जिले के रमकंडा, रंका, चिनियों, भंडरिया इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से लेवी वसूलने के लिए धमकी दे रहा है। निमार्ण कार्यों ये लगे मशीनरी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हुए संवेदकों एवं आम जनता को आतंकित कर रहा है।
इस दौरान खुटवों मोड़ थाना-रंका में बन रहे एल एंड टी कंपनी के पानी टंकी में टुनेश उरांव के दस्ते ने लेवी लेने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट किया था। इस संबंध में रंका थाना में 17 दिसम्बर को 17 सीएलएक्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ढेगुरा स्थित सुअरमरवां जंगल में टुनेश उरांव अपने दस्ते के साथ लेवी लेने के लिए विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी रंका, रमकंडा, चिनियों एवं सशस्त्र बल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी टीम जैसे ढेगुरा गांव की ओर स्थित जंगल के नाला के पास पहुंची तो सामने की ओर से आ रहे जेजेएमपी के एरिया कमांडर टुनेश उरांव के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी। टीम में शामिल पदाधिकारी और सशस्त्र बल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मसुरक्षार्थ टुनेश के दस्ते के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान रंका थाना प्रभारी को दो गोली लगी, जिसमें एक गोली छाती पर लगी लेकिन बीपी जैकेट पहने होने की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचा जबकि एक गोली उसके कलाई पर लगी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद रांची के मेडिकल अस्पताल भेजा गया। इस दौरान गढ़वा एसपी दीपक पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।