-पूछताछ के बाद कथित अपहरण का होगा खुलासा
Motihari: जिले के पीपरा कोठी से गत 14 दिसबंर को कथित रूप अपह्रत बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर कुंदन कुमार को मोतिहारी पुलिस ने 48 घंटे बाद सकुशल बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर के शाम करीब पांच बजे बैंक से काम निपटा कर घर के लिए निकले कैशियर जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। वही तलाश के बाद 15 दिसंबर को बैंक मैनेजर सुबोध कुमार ने पिपरा कोठी थाना में आवेदन देकर अपने कर्मी के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी।जिसके बाद पुलिस ने कैशियर की तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान अपहृत का बाइक और बैंक का चाभी जिले के पिपरा में सड़क किनारे से बरामद किया गया।फिर उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैकिग शुरू किया गया तो कैशियर सुगौली सेमरा के बीच छपवा के पास बरामद किया गया। इस बीच कैशियर के मोबाइल से उसके छोटे भाई चंदन के मोबाइल पर मैसेज आया कि कुंदन सुरक्षित है। कल आपको बताएंगे आगे क्या करना है।जिसके बाद कुंदन के मोबाइल का स्विच बंद हो गया।
रविवार की सुबह उसका मोबाइल खुला, जिसके बाद लोकेशन के आधार पर उसको बरामद किया। बरामदगी के बाद उसे मुर्छित अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। जहां सदर एएसपी राज ने उससे पूछताछ की लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया।एएसपी ने बताया कि उससे फिर से पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now