नवादा।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर शुक्रवार को नवादा और भागलपुर में आयोजित जनसभाओं के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने अडाणी- अंबानी का नाम लेते हुए मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने लोगों को नोटबंदी, सीमा पर बिहार के जवानों की शहादत व कोरोना काल के दौरान बिहार के लोगों को बाहर से अपने प्रदेश में लौटने में हुई परेशानी सहित किसानों को लेकर हाल ही में सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों की याद दिलाते हुए कहा की मोदी जी बातें तो नौजवानों, किसानों की करते हैं मगर इनके दिल में अडाणी और अंबानी बसते है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बिहार के शहीद सैनिकों के सामने सिर झुकाने की बात करते हैं, मगर सवाल दूसरा है। जब बिहार के सैनिक शहीद हुए उस दिन प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसका फायदा हुआ। आपने जो पैसा बैंक में डाला वह कहां गया। क्या आपने अडाणी- अंबानी को पैसे बदलने के लिए बैंकों के सामने खड़ा देखा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर चीन के साथ जारी तनाव के मामले में देश को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कि वहां हमारे सीमा में चीनी सैनिकों ने घुसकर 12 सौ किलोमीटर की जमीन हड़प ली। साथ ही कई सैनिकों को मार डाला। मगर देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि चीनी सैनिक हमारी सीमा में नहीं घुसे।
किसानों के सवाल पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने मंडी खत्म कर दी, एमएसपी खत्म कर दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने कहा था कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। किस को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सेना, किसान, मजदूर के सामने सिर झुकाने की बात करते हैं मगर घर जाते हैं तो अडाणी- अंबानी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बिहार के मजदूर भूखे- प्यासे पैदल हजारों किलोमीटर चले। मगर मोदी सरकार ने उन्हें ट्रेन भी उपलब्ध नहीं कराई।
राहुल गांधी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बिहार के नवादा जिले की हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। हिसुआ में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नीतू कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। मौके पर उनके साथ चल रहे राजद के तेजस्वी यादव ने जनसभाओं के संबोधन के दौरान एक बार फिर युवाओं को 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करते हुए नौकरी के लिए भरे जाने वाले फॉर्म की फीस माफ कर देने की बात कही।