Muzaffarpur: जिले के सरैया थाना पुलिस ने ट्रक में आलू की खेप में छुपाकर लाई जा रही करीब 30 लाख रुपए मुल्य के विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक से आलू की खेप में विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। जिसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने सरैया थानाध्यक्ष को कारवाई का निर्देश दिया ।
जिसके बाद सरैया थाना प्रभारी ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र में घेराबंदी की जिसके बाद संदेह होने पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया जब ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के अंदर आलू की खेप के बिच से तक़रीबन 3567 लीटर विदेशी शराब की खेप को जप्त किया गया साथ ही टीम ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुरे मामले में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थीं की ट्रक से आलू की खेप के अंदर एक बड़ी विदेशी शराब के खेप थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया वही टीम ने थाना क्षेत्र के रेवा घाट अंबारा चौक के बीच छापेमारी कर एक ट्रक को जप्त किया वही जब जप्त ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के अंदर से 400 बैग आलू के बैग में छिपा कर रखे गए तकरीबन 3567 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। वही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है