पटना।
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता व उप मुख्यमंत्री सहित उनके कई स्टार प्रचारक शुरुआती दिनों में ही कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी स्वयं मोदी ने ट्वीट कर दी है। वही इसके पहले भाजपा प्रवक्ता व स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव चुके हैं । वे फिलहाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सांसद राजीव प्रताप रूडी भी संक्रमित पाए जाने के बाद फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि मैं करोना संक्रमिक पाया गया हूं। सब कुछ नॉर्मल है। शुरुआत में शरीर के तापमान में हल्की बढ़ोतरी थी। मगर पिछले कुछ दिनों से शरीर का तापमान भी सही है। फेफड़े का सिटी स्कैन भी सामान्य है। उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगे। उल्लेखनीय हो कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों जमकर प्रचार अभियान चल रहा है। जन सभाओं में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद शाहनवाज हुसैन और अब सुशील मोदी भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था वे इलाज के लिए एम्स के ट्रामा वार्ड में भर्ती हैं। चिंता की बात नहीं है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से भी कारोना जांच कराने का अनुरोध किया है।
गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया
इधर चुनाव के दौरान जारी किए गए गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है। नेताओं के बिना मास्क पहने जनसभाओं के संबोधन के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पार्टियों के अध्यक्ष और महासचिव को जारी किए गए परामर्श में कहा गया है कि उम्मीदवारों एवं इस तरह के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार आयोजकों के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिला प्रशासन को दंडनीय कार्रवाई करनी चाहिए। आयोग ने कहा है कि दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए अलग-अलग निर्देश सीईओ और चुनाव वाले राज्यों की सरकारों को जारी किए जा रहे हैं।