पटना।
भाजपा ने गुरुवार को एक लक्ष्य, 5 सूत्र और 11 संकल्पों का घोषणा पत्र जारी किया। आत्मनिर्भर बिहार का रोड मैप जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लालू राबड़ी के 15 साल के शासन काल में औद्योगिक उत्पाद का कोई डाटा नहीं मिला है। जबकि हमारे 15 साल के शासन काल में औद्योगिक विकास में 17% का इजाफा हुआ है। उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार को एक लक्ष्य बताते हुए 5 सूत्र का भी उल्लेख किया। इसके अतिरिक्त राज्य के हर निवासी के लिए मुफ्त कोरोना का टीकाकरण्व , मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा हिंदी में उपलब्ध कराने, 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति, आईटी में पांच लाख से ज्यादा रोजगार, एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, स्वास्थ्य विभाग में एक लाख रोजगार, दलहन की खरीद एमएसपी दरों पर निर्धारित करने, 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान देने आदि का संकल्प भी लिया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लालू राबड़ी के 15 साल में प्रति व्यक्ति आय ₹8000 थी जो अब बढ़कर ₹43000 हो गई है। वित्तमंत्री ने कहा कि हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने घरों में नि:शुल्क गैस सिलेंडर पहुंचाया है। करोना काल में नगद आर्थिक मदद की। मौके पर भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल मौजूद थे।